मंगलौर कोतवाली पुलिस ने किया किसानों के खेत से चोरी हो रहे ट्यूबवेल पर लगी मोटर चोरी का खुलासा,मंगलौर कोतवाली में दर्ज थे मोटर चोरी के कई मुकदमे। पुलिस ने शातिर मोटर चोर गैंग का भांडाफोड करते हुए तीन ट्यूबवेल में चलने वाली भारी भरकम मोटरों को बरामद करने के साथ ही अन्य सामान भी किया बरामद। गैंग के तीन शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार अन्य की तलाश में जुटी पुलिस। किसानों ने ली राहत की सांस जताया मंगलौर पुलिस का आभार।
संवाददाता:शमशुल कुरैशी/दैनिक मंगलौर मंगलौर। कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से किसानों के खेतों से चोरी हुए मोटरों की चोरी का खुलासा कर दिया है। आरोपित खेतों में लगे ट्यूबवेल में…
