संवाददाता:शमशुल कुरैशी/दैनिक मंगलौर

मंगलौर/हरिद्वार। सूबे में फैल रहे नकली दवाओं के कारोबार पर उत्तराखंड सरकार ने नकेल कसने के आदेश जारी किए हुए है। राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य विभाग, नारकोटिक्स डिपार्टमेंट जिलों के जिलाधिकारियों पुलिस विभाग वह सभी सम्बन्धित विभागों को राज्यभर में सघन चेकिंग अभियान चलाकर नकली दवाएं बनाने वालों वह बेचने वालों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के आदेश दिए है।

इसी क्रम शुक्रवार को मंगलौर कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार कस्बे में मेडिकल स्टोरों पर चेकिंग अभियान चलाया है। अचानक हुईं मेडिकल स्टोरों पर कार्यवाही से स्टोर स्वामियों में हड़कंप मचा रहा तो कुछ अपने मेडिकल स्टोर को ताला जड़ कर फरार हो गए। कोतवाली पुलिस ने मेडिकल स्टोर स्वामियों को प्रतिबंधित दवाई रखने पर सख़्त कानूनी कार्यवाही किए की हिदायत दी है। पुलिस ने सभी मेडिकल स्टोरों के सत्यापन कराने,दुकानों पर सीसी टीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए है।

गौरतलब है कि उत्तराखण्ड राज्य की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने नकली दवाओं के नेटवर्क को ध्वस्त करने आदेश जारी किए हुए है। सभी राज्यभर के जिलाधिकारियों,स्वास्थ्य विभाग,पुलिस वह साथ ही अन्य संबंधित अधिकारियों को नकली दवाओं के नेटवर्क को सघन चेकिंग अभियान चलाकर ध्वस्त करने के आदेश दिए है। प्रदेश भर में लगातार नकली दवाइयों से जुड़े कई मामले प्रकाश में आ चुके है। पुलिस वह अन्य संबंधित विभाग द्वारा कार्यवाही भी की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कि उत्तराखंड प्रदेश सरकार संकल्पबद्ध जनस्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या से जुड़े मामलों में समझौता नहीं किया जाएगा। नकली दवाइयां बनाने ओर बेचने वालो के विरुद्ध कठोरम कार्रवाई की जाएंगी। इसी क्रम में शुक्रवार को मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक,एसएसआई रफत अली मय पुलिस बल के अचानक कस्बे के मेडिकल स्टोरों पर चेकिंग करने पहुंचे। इस दौरान मेडिकल स्टोर स्वामियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दवाइयों की एक्सपायरी डेट के साथ साथ गुणवत्ता भी जांचने की कोशिश। पुलिस ने कस्बे के सभी ने मेडिकल स्टोर स्वामियों को प्रतिबंधित दवाई न रखने की सख़्त हिदायत भी दी है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया है कि आज एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल के नेतृत्व में मेडिकल स्टोरों पर चेकिंग अभियान चलाया है। पुलिस मेडिकल स्वामियों के सत्यापन के साथ साथ उनके दवाई रजिस्टरों,प्रतिबंधित दवाइयों,एक्सपायरी दवाई की जांच की गई है। पुलिस ने सभी मेडिकल स्वामियों को अपनी दुकानों पर सीसी टीवी कैमरे लगाने के आदेश भी दिए है। उन्होंने बताया है यह चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें