संवाददाता: फिरोज़ खान/दैनिक मंगलौर
मंगलौर। पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के विकास और सेवा का संकल्प दोहराते हुए जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। नारसन स्थित अपने मुख्य कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ग्रामीणों का उत्साहवर्धन किया और क्षेत्र के लिए अपनी राय साझा कि है। कार्यक्रम में मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के गाँव अकबरपुर और ढढेकी से बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके कार्यालय पहुंचे । पूर्व मंत्री भड़ाना ने सभी ग्रामीणों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का पटका पहनाकर उनका विधिवत स्वागत किया और उन्हें पार्टी की विचारधारा से जोड़ा।
गौरतलब है कि मंगलौर विधानसभा से भाजपा के संभावित प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने नारसन स्थित अपने कार्यालय पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए भावुक और कड़े तेवर में कहा”मैं मंगलौर विधानसभा में केवल चुनाव लड़ने की मंशा से नहीं आया हूँ, बल्कि मेरा मुख्य उद्देश्य यहाँ के लोगों की निस्वार्थ सेवा करना है। पिछले लंबे समय से जो सम्मान और विकास यहाँ के निवासियों को मिलना चाहिए था, वह अब उन्हें मिलने वाला है। भड़ाना ने क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण विकास के लिए अपनी योजना साझा करते हुए कहा कि सम्मान की शुरुआत की गई है। अकबरपुर और ढढेकी के बाद अब मंगलौर कस्बे के लोगों को सम्मानित करने का कार्यक्रम शुरू होगा।
वार्ड स्तर पर मंगलौर के प्रत्येक वार्ड से सम्मान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि हर घर तक पहुंचा जा सके।
करतार सिंह भड़ाना ने आधुनिक मंगलौर के अपने दावे को एक फिर दोहराया है। उन्होंने दावा किया कि उनके प्रयासों और विकास कार्यों के चलते जल्द ही मंगलौर की तस्वीर बदलेगी और यह बेंगलुरु जैसे आधुनिक शहर की तर्ज पर विकसित होता दिखाई देगा।
इस दौरान क्षेत्र के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे, जिन्होंने भड़ाना के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए विकास के नारों के साथ उनका स्वागत किया।
