संवाददाता:शमशुल कुरैशी/दैनिक मंगलौर
मंगलौर। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एक गांव में चोरी के शक में एक युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक को बड़ी बेरहमी के साथ पीटा जा रहा है। बार बार युवक रहम की भीख मांग रहा है लेकिन बेरहम आरोपी लगातार युवक को पीट रहे है। वायरल वीडियो में युवक के मुंह में बंदूक की नाली भी देनी की कोशिश की जा रही है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
गौरतलब है कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में चोरी के शक में एक युवक को पकड़ उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। वायरल वीडियो ने युवक के मुंह में बंदूक की नाली भी देनी की कोशिश की जा रही है। क्षेत्र में वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई। युवक को बड़ी बेदर्दी बेरहमी से नंगा कर पीटा जा रहा है। घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की बताई गई है। मंगलौर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्राधिकारी मंगलौर के आदेश पर वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है। https://youtube.com/shorts/tTu4r_e65w4?si=nhzQkMWRrcJJdoTF
क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार ने बताया है कि एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो पर गंभीरता से संज्ञान लिया है। पुलिस जल्द ही वायरल वीडियो में युवक की पिटाई करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सख़्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया है कि कोतवाली पुलिस ने मुण्डलाना में एक युवक के कुछ लोगों द्वारा चोरी के शक में पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था,जिसमें पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र सिंह डोभाल का बयान भी सामने आया है। एसएसपी हरिद्वार ने कोतवाली पुलिस को सख्त कानूनी कार्रवाई के आदेश मंगलौर कोतवाली पुलिस को दिए है।


