संवाददाता:शमशुल कुरैशी/दैनिक मंगलौर
मंगलौर। मंगलौर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एक गांव में गन्ने के खेत में एक युवक का शव पेड़ पर लटका होने से सनसनी फैल गई। गांव के व्यक्ति द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव पेड़ से उतार शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है।

जानकारी अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मन्नाखेड़ी निवासी आकाश पुत्र मनु राम रात के समय अपने घर से भोजन करके टहलने निकला था। लेकिन आकाश पूरी रात घर पर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को आकाश की चिंता सताने लगी। परिजनों ने अपने परिचितों को फोन करके आकाश के बारे में जानकारी जुटाने वह तलाश करने की कोशिश की लेकिन आकाश का कुछ पता नहीं चल पाया। सुबह के समय गांव के एक व्यक्ति को आकाश का शव गन्ने के खेत के पास खड़े पेड़ पर लटका हुआ मिला। उक्त व्यक्ति द्वारा सूचना मृतक आकाश के परिजनों को दी गई। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों में आकाश का शव देखकर चीख पुकार मच गई। परिजनों द्वारा कोतवाली मंगलौर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया है कि मन्नाखेड़ी गांव निवासी आकाश का शव गन्ने के खेत में पेड़ से लटका हुआ मिला है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है। उन्होंने बताया है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्मा हत्या का प्रतीक हो रहा है। पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर देंगी।
