संवाददाता:शमशुल कुरैशी/दैनिक मंगलौर
मंगलौर। एक बार फिर से मंगलौर क्षेत्र में ड्रोन से रेकी कर चोरी किये जाने की अफवाह जोरों पर है। इन अफवाहों के मद्देनजर मंगलौर कोतवाली पुलिस के नारसन क्षेत्र में पुलिस ने एक चौपाल का आयोजन किया है। आयोजन का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों फेल रही ड्रोन से चोरों द्वारा रेकी कर चोरी करने की अफवाहों पर लगाम लगाना है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने भी क्षेत्रीय जनता से इस तरह की किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। चौपाल के दौरान नारसन पुलिस चौकी इंचार्ज ने चौपाल में मौजूद जनता को ड्रोन उड़ाकर ड्रोन संबंधी जानकारी दी है। https://youtube.com/shorts/q1iI0wSGnLc?si=6zmnIvmV_1B9_-oI https://youtube.com/shorts/q1iI0wSGnLc?si=rhd2o6mdK-9EkQZ3
गौरतलब है कि हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र सिंह डोभाल ने कोतवाली मंगलौर पुलिस को क्षेत्र में ड्रोन से रेकी की अफवाह को लेकर चौपाल का आयोजन कर क्षेत्रीय जनता को जागरूक करने के आदेश दिए है। जनपद पुलिस ने देहात क्षेत्र में चोरों द्वारा ड्रोन के माध्यम से रेकी कर चोरी की वारदात की बातों को कोरी अफवाह बताया है। 
मंगलौर कोतवाली पुलिस ने एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार देर शाम नारसन पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम खेड़ाजट में रात्रि के समय एक चौपाल का आयोजन किया है। पुलिस ने देहात क्षेत्रीय जनता को वायुयान तथा ड्रोन के बीच क्या अंतर होते है बताएं। 
इस दौरान नारसन चौकी इंचार्ज हेमदत्त भारद्वाज ने चौपाल ड्रोन दिखाकर व डिमॉन्स्ट्रेशन देकर सभी को सही जानकारी उपलब्ध कराई। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया है कि मंगलौर कोतवाली पुलिस देहात क्षेत्र में अफवाहों के मद्देनजर जनता में जागरूकता हेतु चौपाल का आयोजन करेगी। 
जिसमें देहात क्षेत्र के ग्रामीणों को ड्रोन के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में चोरों द्वारा ड्रोन से रेकी कर चोरी करने की अफवाहें फैल रही है। पुलिस ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी जो झूठी अफवाह फैलाएगा। साथ ही उन्होंने शरारती तत्वों को चेतावनी देते हुए आगाह किया है कि अगर किसी व्यक्ति द्वारा क्षेत्र में आमजन को भयभीत करने का काम किया तो उसके विरुद्ध सख़्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने एक फिर क्षेत्रीय जनता से अपील की है ऐसी किसी अफवाह पर ध्यान न दें। जो लोग अफ़वाह फैला रहे है उसकी सूचना तत्काल पुलिस को।

