संवाददाता: शमशुल कुरैशी/दैनिक मंगलौर

मंगलौर। कोतवाली पुलिस ने रविवार को पिछले माह हुए बाइक सवार दंपति पर दो नकाबपोश बदमाशों द्वारा बलकटी से हमला कर घायल करने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि पुरानी रंजिश के चलते एक युवक द्वारा एक लाख रुपए की सुपारी देकर यह हमला कराया गया था। दोनों बदमाश हमला कर घटनास्थल से फरार हो गए थे। पीड़ित द्वारा मामले की तहरीर पुलिस को दी गई थी। पुलिस मामले की गंभीरता के देखते हुए त्वरित कार्यवाही में जुट गई थी। कोतवाली पुलिस ने मामले में कई टीमों का गठन किया था तथा सैकड़ों सीसी टीवी कैमरों की मदद दो अभियुक्तों को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया है।

ग़ौरतलब तलब है माह इक्कीस अगस्त को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नारसन खुर्द में एक मोटर साइकिल सवार दंपति पर दो बाइक सवार बदमाशों ने बलकटी से उस वक्त हमला कर दिया था,जब वह रुड़की से लौट रहे थे। हमले में पीड़ित सलमान निवासी पुरकाजी घायल हो गया था। हमलावर बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। पीड़ित द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पीड़ित ने  कोतवाली मंगलौर पुलिस को मामले की तहरीर प्रस्तुत की थी। पीड़ित सलमान ने तहरीर में बताया था कि पुरकाजी निवासी राजा उससे  पुरानी रंजिश रखता है। राजा द्वारा ही दो बदमाशों को उसको मौत के घाट उतारने के लिए एक लाख रुपए की सुपारी दी थी। राजा ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को दो भाड़े के बदमाशों से अंजाम दिलवाले की योजना बनाई थी। योजना के तहत ही हमलावर बदमाशों ने वारदाता को दिया ओर मौके से फरार हो गए थे। कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते बदमाशों की धरपकड़ करने हेतु कई टीमों का गठन किया था। रविवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि पुलिस ने मुखबिरों के साथ साथ सैकड़ों आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों की मदद से आरोपितों के गिरेबान तक पहुंच दो अभियुक्तों को मय तमंचे के गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से एक तमंचा भी बरामद किया है।

नवनियुक्त मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया है कि पुलिस ने वारदात को अंजाम देकर फरार हुए दो बदमाशों समीर पुत्र लाला निवासी ग्राम लिब्बरहेडी कोतवाली मंगलौर,नोमान पुत्र नौशाद निवासी मोहल्ला जोझगान थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से एक तमंचा भी बरामद किया है। उन्होंने बताया है कि पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया है कि सलमान पर हमला करने के लिए उनको राजा द्वारा एक लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। पुलिस मामले में वांछित बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास कर रही है,जल्द ही पुलिस मामले शामिल अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस ने दोनों बदमाशों को लिखा पढ़ी के बाद न्यायलय में पेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें