संवाददाता:शमशुल कुरैशी/दैनिक मंगलौर

मंगलौर। कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से किसानों के खेतों से चोरी हुए मोटरों की चोरी का खुलासा कर दिया है। आरोपित खेतों में लगे ट्यूबवेल में लगी भारी भरकम मोटर चुरा कर बेच देते थे। पुलिस बड़ी शिद्दत से आरोपितों तलाश में जुटी थी। कोतवाली पुलिस ने एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में कई टीमों का गठन करते हुए मामले का सफल खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने तीन शातिर आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। शातिर गैंग के अन्य आरोपित चोरों की धरपकड़ हेतु पुलिस प्रयास कर रही है। साथ पुलिस ने शातिर चोरों से तीन मोटर,पांच तांबे की तार के बंडल,तीन मोटर के स्टार्टर बरामद किए है।

गौरतलब है कि है मंगलौर कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल के नेतृत्व में देहात क्षेत्र में खेतो में लगे ट्यूबवेल की मोटर चोरी का खुलासा कर दिया है। किसान इन चोरों से बेहद परेशान थे। पुलिस ने मोटर चोरी का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ़्तार किया है। पकड़े गए शातिर चोरों का अपराधिक इतिहास है,यह शातिर चोर किसानों के खेतों पर लगे ट्यूबवेल पर लगी मोटर को चुरा लेते थे। चोर इन मोटरों को बेचकर भारी मुनाफा कमाते थे। आरोपित चोरों से पुलिस ने उनकी ही निशानदेही पर चोरी किए गए मोटर व अन्य सामान बरामद किया है। शातिर चोर बड़े ही शातिराना अंदाज में ट्यूबवेल पर लगी मोटर को चुरा लेते थे। मंगलौर कोतवाली में देहात क्षेत्र में हुई खेतों में लगी मोटर चोरी के कई मुकदमे दर्ज थे। जिसके खुलासे को लेकर मंगलौर पुलिस बड़ी शिद्दत से जुटी हुई थी। पुलिस ने कई टीमों को आरोपी चोरों की धरपकड़ हेतु गठित किया हुआ था।

मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया है कि किसानों द्वारा खेतों पर किसानी के लिए लगाए गए ट्यूबवेल पर लगे भारी भरकम मोटरों को यह लोग चुरा लेते थे। इनका पूरा एक गैंग है जो मोटर चोरी के कार्य को अंजाम देता था। पुलिस ने मामले के खुलासे हेतु चार टीमों का गठन किया था। इस सम्बन्ध में मंगलौर पुलिस ने जेल में बंद अपराधियों के भी सत्यापन करने साथ ही,स्थानीय मुखबिरों सहित अन्य कई माध्यम से जानकारी जुटाकर आरोपित चोरी तक पहुंची है। उन्होंने बताया है गिरफ़्तार किए गए आरोपित पीयूष उर्फ बॉबी पुत्र अनूप सिंह शुभम पुत्र सोमपाल निवासीगण ग्राम अलावलपुर थाना भगवानपुर,संजय पुत्र हरिचंद निवासी ग्राम झांझोली थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश से खेतों से चोरी किए गए तीन मोटर,पांच तांबे के बंडल,3 मोटर के स्टार्टर बरामद किए है। पुलिस ने लिखा पढ़ी पश्चात तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। मामले में किसानों ने मंगलौर कोतवाली पुलिस का धन्यवाद देते हुए आभार जताया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें