संवाददाता: शमशुल मंगलौरी/दैनिक मंगलौर
मंगलौर। कोतवाली मंगलौर के प्रांगण में गुरुवार को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन किया गया है। इस अवसर कोतवाली मंगलौर के अपर पुलिस अधीक्षक,क्षेत्राधिकारी मंगलौर,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी भी दी गई।

गौरतलब है कि गुरुवार को मंगलौर कोतवाली के प्रांगण में विश्व अल्पसंख्यक दिवस को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों को बुलाकर सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूक करने साथ जानकारी दी है। इस दौरान मंगलौर क्षेत्राधिकारी के द्वारा शिक्षा के दौरान हाई स्कूल,इंटर की दो बालिकाओं को नब्बे प्रतिशत से ऊपर अंक लाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार ने बताया है कि विश्व अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर मंगलौर कोतवाली पुलिस द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है। गोष्ठी में स्थानीय जनता वह जनप्रतिनिधियों को बुलाकर अल्पसंख्यकों के सम्बन्ध में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है। इस दौरान सी ओ मंगलौर विवेक कुमार 10वी कक्षा वह बारहवीं कक्षा की दो कन्याओं को 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने पार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
