संवाददाता: शमशुल कुरैशी/दैनिक मंगलौर
मंगलौर। कस्बा चौकी पुलिस ने जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विवाद बढ़ने की स्थिति को देखते हुए दोनों पर शांतिभंग में चालान की कार्यवाही की है।
बताते चले कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कस्बे के ही दो व्यक्ति जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा कर रहे है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो झगड़ा कर रहे दोनों व्यक्तियों समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। वरिष्ठ उपनिरीक्षक रफत अली ने बताया है कि पुलिस ने जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा कर रहे कस्बा निवासी आजम पुत्र तहसीन निवासी मोहल्ला टोली,मुजम्मिल पुत्र यामीन निवासी मोहल्ला पठानपुरा को शांतिभंग के गिरफ़्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने विवाद बढ़ने की स्थिति को देखते हुए झगड़ा कर रहे दोनों आरोपी आज़म वह मुजम्मिल का शांतिभंग में चालान किया गया है।
