संवाददाता:शमशुल कुरैशी/दैनिक मंगलौर

मंगलौर। कोतवाली पुलिस ने ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान वह बढ़ते साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से एक गोष्ठी का आयोजन किया है। पुलिस ने साइबर ठगी की रोकथाम के लिए ग्रामीणों को साइबर अपराध के दौरान टोल फ्री नंबरों की जानकारी देने के साथ ही ड्रग्स के इस्तेमाल से शरीर पर होने वाले दुष्प्रभाव की भी जानकारी दी है। इस दौरान गोष्ठी में कोतवाली क्षेत्र के कई ग्रामों के ग्रामीण सम्मिलित हुए।

गौरतलब है कि मंगलौर कोतवाली पुलिस प्रभारी अमरजीत सिंह ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बूढ़पुर में नशा मुक्त उत्तराखण्ड वह बढ़ते साइबर अपराध को लेकर में एक गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्टी में ग्राम बूढ़पुरजट के ग्रामीणों सहित अन्य कई गांवों के लोग एकत्र हुए। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रहे नशीले पदार्थों की तस्करी वह युवाओं में नशा का चलन बढ़ने वह रोकथाम को लेकर युवाओं को जागरूक करने को लेकर अवगत कराया गया। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र में साइबर ठगी में भी इजाफा हुआ है जिसको लेकर मंगलौर कोतवाली पुलिस गंभीरता से लेकर चल रही है। कोतवाली प्रभारी मंगलौर अमरजीत सिंह ने बताया है कि ग्राम बूढ़पुर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को साइबर सेल को टोल फ्री नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी गई।

गोष्ठी के आयोजन का उद्देश्य साइबर अपराध के दौरान किसी अनजान व्यक्ति को अपने पर्सनल डाटा शेयर ना करना,किसी लॉटरी आदि दिए जाने के झांसे में ना आना। ओएलएक्स जैसी वेबसाइट पर पड़ी हुई गाड़ियों को बिना सत्यापन के पैसे इत्यादि ट्रांजैक्शन ना करना,किसी आपत्तिजनक पोस्ट वीडियो को शेयर ना करना,अपने खाता संबंधी जानकारी जैसे पैन कार्ड,एटीएम कार्ड,एटीएम कोड आदि अन्य किसी व्यक्ति को साझा करने के संबंध में जागरूक किया गया। इस दौरान ग्राम बूडपुर के अतिरिक्त आसपास के काफी गांव के लोग गोष्ठी में सम्मिलित हुए जिनके द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया कि हम मंदिर मस्जिदों से साइबर अपराध के जागरूक के संबंध में दिन प्रतिदिन प्रचार प्रसार करेंगे। इस दौरान गांव में एक साइबर अपराध की जानकारी रखने वाले व्यक्ति को नामित किया गया । कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने यह भी बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र सिंह डोभाल के आदेशानुसार गोष्ठी का आयोजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें