संवाददाता:शमशुल मंगलौरी/दैनिक मंगलौर

मंगलौर। मंगलौर कोतवाली पुलिस को एक बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार की देखरेख वह सीओ मंगलौर के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मंगलौर के द्वारा गठित टीम का नेतृत्व करते हुए मंगलौर पुलिस ने एक साल से पोक्सो एक्ट में वांछित चल रहे 25 हज़ार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि आरोपी युवक एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले गया था। । मंगलौर क्षेत्र निवासी पीड़ित एक व्यक्ति द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध मंगलौर कोतवाली पुलिस को तहरीर प्रस्तुत की थी। पुलिस ने त्वरित तौर पर तहरीर के आधार पर पोक्सो वह अन्य कई गंभीर धाराओं में फरार आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था।

 

जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली पुलिस ने एक बेहद ही गंभीर मामले में सफलता प्राप्त की है। मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने एक वर्ष से पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने साथ ही नाबालिग किशोरी को भी बरामद कर लिया है। आरोपी नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर एक वर्ष पूर्व भगा ले गया था। कोतवाली मंगलौर पुलिस को मुखबिर से बेहद ही शातिर किस्म के फरार आरोपी युवक को तेलंगाना के हैदराबाद शहर से लौटने की सूचना मिली था। जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 25 हज़ार के इनामी आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया। बताया गया है कि आरोपी अब्बास पुत्र अली अब्बास निवासी ग्राम टांडा भनेड़ा ने पुलिस को भ्रमित करने के उद्देश्य से आसपास यह प्रचारित कराया गया था कि वह नौकरी के सिलसिले में दुबई जा रहा है,तथा देहरादून के जौलीग्रांट के एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़कर दुबई निकल गया है। इस दौरान मामले में एक ओर आरोपी के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज हुई थी। मंगलौर कोतवाली पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए कई बिंदुओं पर जांच कर रही थी। लेकिन शातिर अब्बास पुलिस के पकड़ से पूरी शातिराना रणनीति के कारण लंबे समय तक बचता आ रहा था। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया है कि आरोपी अब्बास पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल की ओर से 25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस को फरार अब्बास के बारे विशेष इनपुट प्राप्त हुए थे। इस दौरान आरोपी अब्बास तेलंगाना के हैदराबाद में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी अब्बास को आगे के कार्यवाही हेतु न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।

पुलिस टीम*

1. प्रभारी निरीक्षक – अमरजीत सिंह

2. वरिष्ठ उप निरीक्षक – रफत अली

3. अपर उप निरीक्षक – ललिता

4. कानि0 रविन्द्र

5. कानि0 विनोद वर्तवाल

6. कानि0 वसीम (एसओजी)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें