संवाददाता

शमसुल कुरैशी

मंगलौर/ झबरेड़ा।क्रूरता पूर्वक गोवंश को भरकर ले जा रहे एक वाहन को उत्तराखंड गौवंश स्क्वाड गढ़वाल मंडल पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया है। टीम द्वारा वाहन से दो गोवंश भी बरामद किए है। लेकिन उक्त वाहन चालक वह उसका साथी वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। गो स्क्वाड पुलिस टीम द्वारा वाहन से गौवंश को काटने के उपकरण भी बरामद किए है।
गौरतलब है की उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वाड पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक वाहन बोलोरो पिकअप संख्या यूके 17 सी ए 5195 में क्रूरता पूर्वक भरकर गोकशी के लिए उत्तर प्रदेश से हरिद्वार की ओर लाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम लखनौता देवबंद चौराहे पर पहुंची।उक्त वाहन आते हुए दिखाई दिया तो गो स्क्वाड पुलिस टीम ने चालक को रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक ने वाहन की रफ्तार को और तेज कर दियाऔर फरार हो गया।चालक अपनी वाहन को मंगलौर से होते हुए गंग नहर पटरी आसफ नगर क्रॉस करते हुए लाट्ठर देवा शेख की ओर भाग निकला। इस दौरान चौकी इंचार्ज इकबालपुर संजय पुनिया को भी मामले को लेकर सूचित किया गया। एक वाहन जिसमे क्रूरता पूर्वक गोवंश को भरकर लाया जा रहा है। वह इकबालपुर की और आ रहा है। तत्काल चौकी इंचार्ज दो सिपाही को लेकर पहुंचे तथा उक्त वाहन को ग्राम लाठरदेवा शेख में घेर लिया। वाहन चालक वह उसका साथी अपने को घिरा देख मौके पर अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने काफी दूर तक चालक वह उसके साथी का पीछा किया लेकिन उक्त दोनों आरोपी फरार होने में कामयाब हो गये। गोवंश संरक्षण स्क्वाड गढ़वाल मंडल के प्रभारी शरद जठूरी ने बताया है उनको सूचना मिली थी की एक वाहन संख्या यूके 17 सी ए 51 95 जो की यूपी से गोवंश भरकर देवबंद मार्ग से हरिद्वार की तरफ से आ रही है और हमारी टीम ने इकबालपुर चोकी पुलिस की मदद से उक्त वाहन को पकड़ा है। उक्त वाहन को चेक किया गया तो उसमें से दो जिंदा गोवंश और गोवंश को काटने के लिए उपकरण एक कुल्हाड़ी दो छुरियां एक लकड़ी का गुटका 100 ग्राम के करीब पैकिंग वाली पॉलिथीन एक घड़ी वाली तराजू और बैंगनी रंग का वीवो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया है। तथा उक्त वाहन को भी सीज किया गया है।

वाहन पर अंकित उपरोक्त नंबर को ई- चालान मशीन से चेक किया गया तो यह वाहन मुफीद पुत्र इलियास ग्राम जौरासी जबरदस्तपुर  कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार के नाम पंजीकृत है गोवंशीय पशुओं को क्रूरता पूर्वक वाहन में लादकर गोकशी के लिए परिवहन करने वाले उपरोक्त वाहन बोलोरो पिकअप के चालक एवं उसके एक अन्य साथी (दोनों नाम पता अज्ञात) के विरुद्ध थाना झबरेड़ा पर मुकदमा अपराध संख्या 121/24  धारा 3/6/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम व  3/11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया फरार अभियुक्त गणों की तलाश की जा रही है।
**मौके से फरार अभियुक्तगण**
1-02 नफर अज्ञात अभियुक्त गण (वाहन संख्या यू0के0 17 सी0ए0 5195 बोलोरो पिकअप का वाहन चालक तथा उसके साथ परिचालक की सीट पर बैठा एक अन्य व्यक्ति)
*बरामदगी*
1-02अदद जीवित गोवंशीय पशु (सांड)
2-01 कुल्हाड़ी
3-02 छुरिया
4-01 लकड़ी के गुटका
5-100 ग्राम पैकिंग पॉलीथिन
6-01 घड़ी तराजू
7-01 अदद बैंगनी रंग का वीवो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल फोन
**गौवंश संरक्षण स्क्वाड गढ़वाल परिक्षेत्र टीम का विवरण:-**
1:-उ0नि0 शरद सिंह
2:-का0 प्रवीण सैनी
3-का0 राजेंद्र रावत
4-का0 बृजकिशोर
5-म0का0 लखमिरी
**चौकी इकबालपुर थाना झबरेड़ा पुलिस टीम का विवरण**
1-उ0नि0 संजय पूनिया,चौकी इंचार्ज, इकबालपुर
2-का0 प्रदीप बिष्ट
3-का0 विपिन कुमार

                         दैनिक मंगलौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें