Oplus_131072

संवाददाता:शमसुल कुरैशी

मंगलौर/झबरेड़ा
अहमदाबाद से ऋषिकेश हरिद्वार आ रही योगा एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में अचानक आग लग गई। आग लगने से यात्रा कर रहे यात्रियों में अफरातफरी व चीख पुकार मच गई। ट्रेन की कोच में लगी आग को जल्द ही काबू पा लिया गया। हादसे में कोई भी जान माल की हानि नहीं हुई है। कुछ ही देर बाद ट्रेन को ऋषिकेश के लिए रवाना कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार अहमदाबाद ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई। योगा एक्सप्रेस ट्रेन अहमदाबाद से ऋषिकेश आ रही थी। तभी रुड़की आरटी केंद्र को सूचना मिली की गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन में इकबालपुर रेलवे स्टेशन के पास ब्रेक लगाने के दौरान आग लग गई। कोच में आग लगने से यात्रियों में अफरातफरी चीख पुकार मच गई। वहीं सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रीति करनवाल पुलिस बल के साथ इकबालपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। उन्होंने बताया है कि कोच के निचले हिस्से में आग लग गई थी। समय रहते यात्रियों को कोर्ट से नीचे उतार लिया गया था साथ ही समय रहते आग पर भी काबू पा लिया गया है हादसे में कोई भी यात्री घायल व हताहत नहीं हुआ है। जीआरपी थाना लक्सर के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया है कि कोच को रेलवे कर्मचारी की ओर से दुरुस्त कर दिया गया है और ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें