संवाददाता

शमसुल कुरैशी

मंगलौर/नारसन। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव  में खेत में कटी पड़ी गेहूं की फसल में पानी जाने दो पक्षों में संघर्ष हो गया। कटी फसल में पानी जाने की मामूली बात पर दूसरे पक्ष के लोगो ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। अभी तक मामले की तहरीर पुलिस को नही दी गई है घटना देर रात मंगलवार की है। सूचना पाकर मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए। पुलिस ने मामला को गंभीरता से लिया है।

वही कोतवाली मंगलोर क्षेत्रांतर्गत कुआं हेड़ी में गोली लगने से एक व्यक्ति की मृत्यु पर एस एस पी हरिद्वार ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है तथाअधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।

गौरतलब है कि भारत सिंह राठी पुत्र ब्रजवीर सिंह निवासी ग्राम कुंआहेड़ी अपने खेतों में सिंचाई के लिए पानी देने गया था। इस दौरान भारत का सिंचाई करते समय पानी पास के खेत में कटी हुई फसल में चला गया। जिसको लेकर आपस में विवाद हो गया। पहले तो आसपास के लोगों द्वारा दोनो पक्षों समझा बुझाकर मामल शांत करा दिया था। लेकिन शाम के समय दोनो पक्षों में फिर विवाद हो गया आरोप है कि पहले तो भारत को लाठी डंडों से पीटा गया तथा बाद में तमंचे से गोली मारकर घायल कर दिया। घायल युवक को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस वारदात से आसपास सनसनी फ़ैल गई। एस एस पी हरिद्वार परमेंदर सिंह डोभाल एस पी देहात स्वप्न किशोर, सी ओ मंगलौर विवेक कुमार तथा कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने मौके पर पहुंचकर मामले की कमान संभाली तथा एस एस पी हरिद्वार ने संबंधित अधिकारियों को मामले का जल्द खुलासा करने दिशा निर्देश दिए है। पुलिस कप्तान ने मृतक के परिवार वालों को मामले का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया है की एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली मंगलौर पुलिस को मृतक की माता द्वारा बताया गया कि नजदीक के ही रहने वाले कुछ लोगों ने उसके लड़के को बेरहमी से पीटा और गोली मार दी। अस्पताल लेकर गए थे लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

दैनिक मंगलौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें