संवाददाता
शमसुल कुरैशी/दैनिक मंगलौर
मंगलौर। सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी मंगलौर, कोतवाली प्रभारी ने खुद रोड पर उतरकर ओवरलोडिंग, बिना नंबर प्लेट बाइक तथा बाइक सवार तीन सवारी, गलत दिशा में वाहन चलाने वालो के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की। पुलिस वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बिना सुरक्षा मानकों के चलने वाले आधा दर्जन से अधिक वाहनों के भी सीज किया गया है।
गौरतलब है कि मंगलौर क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार,कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने रोड पर खुद उतर कर सोमवार को वाहन चेकिंग अभियान की कमान संभालते हुए ओवरलोड वाहनों को सीज करते हुए चालान काटे। आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार व कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज किया तथा एक दर्जन से अधिक बिना नंबर प्लेट बाइक वह गलत दिशा में गाड़ी चलाने वालों के चालान काटे। इस दौरान नौ ट्रैक्टर ट्रॉली ओवरलोड से भरा हुआ होने तथा बिना सुरक्षा मानकों रिफ्लेक्टर लाइट के न होने के चलते वाहन अधिनियम में सीज की गई। क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार का कहना है कि क्षेत्र में मोटर वाहन एक्ट के तहत तथा बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु पुलिस समय समय पर लोगों को जाकरुक करने को लेकर गोष्ठी का आयोजन कर रही हैं। उन्होंने बताया कि बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने,गलत दिशा में वाहन को दौड़ाने,ओवरलोड वाहनों से हो रही सड़क दुर्घटनाओं आदि अनेक संबंध में सार्वजनिक तौर पर गोष्ठी का आयोजन तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी मंगलौर पुलिस प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूक कर रही हैं। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार का कहना है चेकिंग अभियान के दौरान नौ ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज किया गया है तथा एक दर्जन से अधिक मोटर बाईकों के चालान व सीज की गई है।