*संवाददाता*
*फिरोज खान*
मंगलौर। भाजपा द्वारा उपचुनाव के मध्य नजर भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय का उद्घाटन किया गया यह कार्यालय हरिद्वार दिल्ली रोड स्थित गुरुकुल नारसन में बनाया गया है कार्यालय का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद स्वामी ने किया।
गुरुकुल नारसन के हरिद्वार दिल्ली रोड स्थित बुधवार को भाजपा प्रत्याशी का उपचुनाव कार्यालय का हवन पूजन के बीच वैदिक रीति रिवाज से उद्घाटन किया गया भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना और पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद स्वामी ने कार्यकर्ताओं से पूरी तरह एकजुट होकर चुनाव प्रचार में उतरकर रिकॉर्डतोड़ मतों से जीत दिलाने का आह्वान किया इस मौके पर यतीश्वरानंद स्वामी ने कहा कि इस बार मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को क्षेत्र की जनता भारी बहुमत से जीताने जा रही है जनता को भी मालूम है कि केंद्र में और प्रदेश में भाजपा की सरकार है इसलिए भाजपा प्रत्याशी को जनता जिताकर विधानसभा में भेजने का काम करेंगी। भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने कहा मंगलौर में भाजपा का विधायक लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें और क्षेत्र में विकास के लिए भाजपा के लिए मत का प्रयोग करें। कार्यक्रम में पूर्व प्रत्याशी दिनेश पवार, जिला महामंत्री अरविंद गौतम, प्रवीण संधू, जिला उपाध्यक्ष सोनू धीमान, सूर्यवीर मलिक,जिला मंत्री सतीश सैनी, मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, पूर्व राज्य मंत्री वीरेंद्र सैनी, अरविंद राठी, मंडल अध्यक्ष राजीव राणा, आदि भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे