संवाददाता
शमशुल कुरैशी/दैनिक मंगलौर
मंगलौर। सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक कार टकराकर डिवाइडर में जा टकराई। दुर्घटना में कार सवार यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर व पत्नी दोनों घायल हो गए। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने घायल पति पत्नी को कर से निकाला तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में घायल इंस्पेक्टर वह उसकी पत्नी को पास के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात जितेंद्र दुबे जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर में निरीक्षक के पद पर तैनात है शुक्रवार को वह अपनी पत्नी सुषमा दुबे के साथ कार से ऋषिकेश पहुंचे थे। जितेंद्र दुबे ऋषिकेश से वापसी आते हुए उनकी कार जैसे ही झबरेडा तिराहे के पास पहुंची सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराकर डिवाइडर से जोरदार टकरा गई। जिस कारण इंस्पेक्टर जितेंद्र दुबे वह उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों द्वारा दोनों को किसी तरह कार से बाहर निकाला और दुर्घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पास के ही सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों को भर्ती कराया। बताया गया है कि महिला की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया है।