मंगलौर/ बहादराबाद। तीन दिन पूर्व में एन एच 58 दिल्ली हरिद्वार हाईवे मार्ग के किनारे एक 13 वर्षीय किशोरी का खून से लहूलुहान शव मिला था। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी चिकित्सालय भेज दिया था। देर शाम किशोरी मृतिका का शव मिलने की पहचान के बाद उसकी मां ने भाजपा नेता व पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य व एक अन्य युवक के विरुद्ध बहादराबाद पुलिस को तहरीर प्रस्तुत की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एस एस पी हरिद्वार खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार 23 जून को एन एच 58 राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक किशोरी का शव लहूलुहान हालत में पड़ा था। किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया था। मृतक किशोरी के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी थी। इस संबंध में शिनाख्त के बाद किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 23 जून की शाम अमित सैनी उसकी पुत्री को साथ ले गया था। देर रात तक जब उसकी बेटी वापस नहीं लौटी तो उसने मोबाइल पर संपर्क किया। मोबाइल कॉल अमित द्वारा रिसीव की गई और उसने कहा कि कुछ देर में तुम्हारी बेटी लौट आएगी। लेकिन बहुत इंतजार बाद भी वह घर वापस नहीं पहुंची। कुछ देर बाद दोबार फोन किया तो फोन स्विच ऑफ हो गया। इस दौरान बेटी की तलाश में किशोरी की माता अमित के रिश्तेदार और पिछड़ा वर्ग के सदस्य व भाजपा नेता आदित्यराज सैनी के यहां उसकी बेटी की तलाश करने की मदद मांगने पहुंची लेकिन उसने मदद करने से मना कर दिया। मृतक किशोरी की मां का आरोप है कि अमित पिछले छः माह से प्यार का झांसा देकर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा था और आदित्यराज,अमित ने गैंगरेप के बाद उसकी बेटी की हत्या की है। पुलिस ने बताया है की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के विरूद गैंगरेप,हत्या व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आदित्यराज भाजपा में कई पदों रह चुका है। वहीं एस एस पी हरिद्वार मामले की गम्भीरता को देखते हुए हत्याकांड की खुद मॉनिटरिंग कर रहे है। इस मामले में पुलिस फूंक फूंक कर कदम उठा रही बहादराबाद पुलिस किशोरी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। मंगलवार को भी पुलिस ने किशोरी के दाहसंस्कार के चलते कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया था तथा कड़ी सुरक्षा के बीच किशोरी का दाहसंस्कार श्मशान घाट पर किया गया। किशोरी की साथ गैंगरेप व हत्या के बाद पुलिस मामले की से जांच में जुटी घटनास्थल से लेकर तमाम पहलू को खंगालने में जुट गई है।