संवाददाता
शमशुल कुरैशी/दैनिक मंगलौर
मंगलौर। मंगलौर कोतवाली पुलिस द्वारा गन्ना चरखी, फैक्ट्री व घरों में एक बार फिर सत्यापन अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा सत्यापन न कराने वाले मकान मालिको के कोर्ट के हजारों रुपए के चालान भी काटे। पुलिस द्वारा डेढ़ दर्जन के करीब लोगों के नकद चालान भी किए गए है।
जानकारी के अनुसार मंगलौर पुलिस ने सत्यापन अभियान की प्रभावी कार्रवाई करते हुए फैक्ट्रीयो में मजदूरी करने वाले मजदूर, गुड़ की चर्खियों पर काम करने वाले कामगारों घरेलू किराएदारों व अन्य संस्थाओं पर जाकर कार्य कर रहे मजदूरों के सत्यापन हेतु कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने 8 मकान मालिकों द्वारा अपने किराएदारों का सत्यापन नहीं कराए जाने पर उनका पुलिस 83 एक्ट में अस्सी हजार रुपए का चलन भी किया है। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने फड़ ,रेडी ठेली तथा अन्य संदिग्ध 17 लोगों का 81 एक्ट अधिनियम के तहत 4750 का नकद चालान कर वसूली की गई।
कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार का कहना है कि सत्यापन हेतु कार्यवाही लगातार जारी रहेगी सत्यापन कार्यवाही से क्षेत्र में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं में भी लगाम लगाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया है कि सत्यापन अभियान में डेढ़ दर्जन पर चार हजार सात सौ पचास रुपए के नकद चालान व 81 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया है