संवाददाता
शमसुल कुरैशी
हरिद्वार/मंगलौर लोक सभा 2024 के चुनाव के मतदान के बाद रोशनाबाद के बीएचईएल स्थित केंद्रीय विद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सभी 11 विधानसभा की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। गौरतलब है की हरिद्वार सीट पर हुए लोकसभा चुनाव की मतगणना होने तक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया है। 4 जून को मतगणना होने तक ईवीएम मशीने स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बंद रहेंगी। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के मद्देनजर स्ट्रोंग रूम के आसपास लगभग 66 सीसी टीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी 4 जून तक स्ट्रांग रूम के बाहर बने कंट्रोल रूम में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा की निगरानी भी कर सकेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर एक बड़ी एलईडी स्क्रीन का भी इंतजाम किया गया है। जिलाधिकारी धीरज सिंह गबर्याल ने बताया है कि ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए आइटीबीपी पीएसी वह पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है।आइटीबीपी के जवान स्ट्रांग के अंदर की व्यवस्था को संभालेंगे। वह स्ट्रांग रूम के बाहर पीएसी वह पुलिस बल के जवान पहरा देंगे। जिलाधिकारी धीराज सिंह गबरियाल ने यह भी बताया कि वोटिंग मशीनों की निगरानी के लिए अब की बार स्ट्रांग रूम भी बनाए गए हैं जिसके प्रत्याशी या प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी परिसर में रहकर ईवीएम की निगरानी कर सकें। इसके लिए पूरी तरह व्यवस्था की गई है।