संवाददाता:शमशुल कुरैशी/दैनिक मंगलौर
(दुस्साहस)
मंगलौर। कस्बे के एक मोहल्ले में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक के घर पर तमंचे नुमा असलहे से दो राउंड फायरिंग कर दी। अचानक गोली चलने से मोहल्ले में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। पीड़ित युवक ने कस्बे के दूसरे मोहल्ले के दो सगे भाइयों पर घर पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया है दोनों आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। बताया गया है कि पांच दिन पहले भी तीन आरोपियों ने युवक पर चाकू से हमला घायल करने साथ ही पीड़ित का मोबाइल और नकदी छीन ली थी। युवक ने मामले की तहरीर पुलिस को दे दी हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मंगलौर के मोहल्ला पठानपुरा निवासी जुल्फीकार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मोहल्ला किला निवासी कुछ युवक उससे रंजिश रखते हैं। दी गई तहरीर में उसने बताया कि शुक्रवार की देर रात को मोहल्ला किला निवासी दो सगे भाई उसके घर पर पहुंचे और जान से मारने की नीयत से दो राउंड फायरिंग की जिसमें वह बाल बाल बच गया। अचानक हुई फायरिंग से मोहल्ले में दहशत व्याप्त हो गई। पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। बताया गया हैं गोली के निशान उसके मकान के गेट पर मौजूद हैं। पीड़ित युवक ने पांच दिन पहले भी आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर मोबाइल और तीस हजार की नकदी छीन लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया हैं कि आरोपियों के विरुद्ध पहले भी एक तहरीर दी गई थी। पीड़ित युवक ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल मुआयना किया। पुलिस ने बताया है,पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।

