संवाददाता: शमशुल कुरैशी/दैनिक मंगलौर
मंगलौर। रूड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के प्रशासनिक भवन में यूपी सिंचाई विभाग के एक कर्मचारी ने फंदे से लटकर जान दे दी। प्रशासनिक भवन में शव मिलने से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सिंचाई विभाग द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंखे से लटके शव उतारकर कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में मृतक ने अपने ऑफिस के कर्मचारियों पर आरोप गंभीर आरोप लगाए है। घटनास्थल पर पुलिस आलाधिकारियों ने पहुंचकर जानकारी ली है। पुलिस सभी तथ्यों पर जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार उनसठ वर्षीय आदेश त्यागी निवासी ग्राम तांसीपुर का शव सिंचाई विभाग के प्रशासनिक भावना6में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक आदेश ने पंखे में रस्सी के फंदे से लटककर अपनी लीला समाप्त कर ली। आदेश वर्षों से सिंचाई विभाग में कार्यरत था। आत्म हत्या करने से पहले आदेश ने अपने ही विभाग के कर्मचारियों पर सुसाइड नोट में कई गंभीर आरोप लगाए है। सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर कब्जे में लेते हुए पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवा दिया है। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। पुलिस ने जल्द ही मामले पटाक्षेप करने की बात कही है। पुलिस आत्महत्या या हत्या के सभी पहलुओं पर जांच में जुट गई है।
मामले में एसपी देहात का कहना कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। उसके बाद आगे कार्यवाही की जगाएगी। मृतक आदेश त्यागी रूड़की के तासीपुर गांव का निवासी था,जो कि यूपी सिंचाई विभाग में मेट के पद पर तैनात था । फिलहाल सिविल लाइन कोतवाली पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतज़ार कर रही है.
