संवाददाता:शमशुल कुरैशी/दैनिक मंगलौर

मंगलौर। मंगलौर पुलिस ने मंदिर से गेट तोड़कर हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने गिरफ़्तार किये गए चोर से चोरी का सारा माल भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने मंदिर चोरी के मामला का पटाक्षेप मात्र बारह घंटे में करना का दावा किया है।


जानकारी के अनुसार लंढौरा निवासी सुनील वालिया ने कोतवाली मंगलौर पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोरों द्वारा लंढौरा मंगलौर मार्ग पर स्थित काली माता मंदिर का गेट तोड़कर मंदिर में रखा सामान चोरी कर लिया है। पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस दौरान मंगलौर क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने एक टीम का गठन किया। इस दौरान मंदिर के आसपास लगे सीसी टीवी कमरों को खंगाला गया। इस सम्बन्ध में पुलिस ने पूर्व में जेल गए आरोपी की पहचान हेतु भी अभियान चलाया था। क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार ने बताया है कि पुलिस ने इस सम्बन्ध में मंदिर में चोरी हुए सामान के साथ ही मोबीन पुत्र शकील को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने आरोपी चोर की निशानदेही पर चोरी किया गया शतप्रतिशत माल भी बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया है कि आरोपी मोबीन का पहले भी अपराधिक इतिहास है। पुलिस ने मंदिर से चोरी हुए घंटे,संखल वह अन्य सामान बरामद कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी मोबीन को विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें