संवाददाता
(शमसुल कुरैशी)
मंगलौर। कोतवाली क्षेत्र के गांव टांडा भनेड़ा में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया था। झगड़े का किसी व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया था जो की काफी वायरल हुआ। मामला एसएसपी हरिद्वार के संज्ञान में आने पर मंगलौर कोतवाली पुलिस को निर्देशित कर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों पक्षों के 10 लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान कर दिया।
गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टांडा भनेड़ा में एक पक्ष का भैंसा दूसरे पक्ष की गली में जाने को लेकर विवाद हो गया था। जिसको लेकर दोनो पक्षों के जमकर लाठी डंडों से मारपीट हुई। इस दौरान मौके पर मोजूद किसी व्यक्ति द्वारा वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जो की बहुत तेजी के साथ वायरल हो गया। वायरल वीडियो पर पुलिस कप्तान हरिद्वार ने संज्ञान लेते हुए मंगलौर कोतवाली पुलिस को मामले में कार्यवाही करने को निर्देशित किया था। जिस पर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 लोगो को हिरासत में ले लिया था तथा बाद में सभी आरोपियों का शांति भंग धारा 151 में चालान कर दिया।
एस एस पी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल ने मामले को लेकर कहां है की ज़रा सी बात पर आपा खो देना किसी भी समाज के लिए दुर्भाग्य पूर्ण है। कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा का कहना है की ग्राम टांडा भनेड़ा में दो पक्षों में झगड़े का वीडियो वायरल हुआ था जिसमे कार्यवाही करते हुए उत्पात करने वाले दस लोगों के विरुद्ध सी आर पी सी की धारा 151 में कार्यवाही की गई हैं
नाम पता अभियुक्तगण–
1- आरिफ पुत्र अब्दुल हफीज उम्र 36 वर्ष।
2- राहिल पुत्र युसूफ उम्र 18 वर्ष।
3- आश मोहम्मद पुत्र फुरकान उम्र 21 वर्ष।
4- मतलूब पुत्र शकील अहमद उम्र 25 वर्ष।
5- नफीस पुत्र अनीस अहमद उम्र 45 वर्ष
6- फुरकान पुत्र मेहरबान उम्र 33 वर्ष।
7- उसमान पुत्र शमीम उम्र 26 वर्ष।
8- इमरान पुत्र मेहरबान उम्र 35 वर्ष
9- अनस पुत्र मोहसीन उम्र 32 वर्ष।
10- अरमान पुत्र इकबाल उम्र 21 वर्ष। समस्त निवासीगण टाडा भनेडा थाना मंगलौर हरिद्वार।