संवाददाता
(शमसुल कुरैशी)
मंगलोर। बद्रीनाथ व मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलोर से सात व बद्रीनाथ से पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया नामांकन दाखिल करने का शुक्रवार को आखरी दिन था। सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
गौरतलब है कि उत्तराखण्ड की दो सीट बद्रीनाथ व मंगलौर में होने वाले उपचुनाव में कुल बारह उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का आखरी दिन था। बद्रीनाथ में भाजपा से राजेंद्र भंडारी, कांग्रेस से लखपत सिंह बुटोला समेत पांच प्रत्याशी मैदान में है,तो वहीं मंगलौर कांग्रेस से काज़ी निजामुद्दीन,भाजपा से करतार सिंह भड़ाना,बहुजन समाज पार्टी से उबैदुर रहमान समेत सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। निर्वाचन आयोग ने 26 जून अपराह्न तीन बजे तक नाम वापसी की समय व तिथि तय की है। उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान जबकि तीन दिन बाद 13 जुलाई को मतों की मतगणना होगी।