संवाददाता
फिरोज़ खान
मंगलोर। मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने गुरुवार को रोशनाबाद पहुंच कर अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया जिसके बाद उन्होंने रोड शो निकाला यह रोड शो नारसन से मंगलौर तक विशाल शो हुआ इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे
उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए करतार सिंह भडाना ने कहा कि इस बार विधानसभा मंगलौर मे कमल खिलाना तय है उन्होंने कहा भारी भीड़ जुटने पर ये बात साफ साबित हो गई है की इस बार मंगलौर की जनता बदलाव चाहती है और मंगलौर विधानसभा सीट भाजपा की झोली में डालने का काम करेगी कहा कि मंगलौर में इस बार भाजपा भारी मतों के साथ विजय होगी मंगलौर क्षेत्र की जनता ने जो इस रोड शो में प्यार दिया है उससे साफ साबित होता है की मंगलौर की जनता ने अपना उम्मीदवार चुन लिया है और भाजपा को जिताकर विधानसभा में भेजने की तैयारी में है। रोड शो के दौरान भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद,भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,और आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। गौरतलब है कि विधानसभा मंगलौर में मतदान 10 जुलाई को होगा इस सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी के प्रत्याशी करतार सिंह भडाना और कांग्रेस के प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के बीच माना जा रहा है।
