संवाददाता
शमसुल कुरैशी
मंगलौर। मंगलौर कोतवाली क्षेत्राअंतर्गत नारसन में घर से फरार प्रेमी युगल के कोर्ट मैरिज करने से नाराज लड़की पक्ष के परिजनों द्वारा लड़की के प्रेमी के पिता की पीट पीट कर हत्या कर दी। आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देकर घटनास्थल से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। पुलिस द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है। पुलिस आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार एक प्रेमी युगल घर से फरार हो गया था। प्रेमी युगल जोड़े को दोनों ही परिवार ढूंढने में लगे हुए थे। इसी दौरान प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी के पिता को भी अपने साथ लेकर दोनो को ढूढने निकले हुए थे। जैसे ही लड़की पक्ष के परिजनों को पता चला की दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है तो वह नाराज़ हो गए। नाराज परिजनों ने लड़की के प्रेमी के पिता की साथ मारपीट शुरू कर और उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी। आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देकर शव को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना ने किसी ने पुलिस दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक हरिद्वार परमेंद्र डोभाल व अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया है। पुलिस अधीक्षक हरिद्वार परमेंद्र डोभाल ने बताया है की पुलिस को लावारिस शव पड़े होने की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर जांच करने पर पता चला है की मृतक की पीट पीट कर हत्या की गई है।उन्होंने बताया है की लड़की ने अपने प्रेमी के साथ भागकर कोर्ट मैरिज किया था। जिसके चलते दोनो पक्ष साथ मिलकर दोनों की तलाश कर रहे थे।
लेकिन लड़की पक्ष के लोगों ने प्रेमी के मृतक पिता पूरण प्रकाश पुत्र फकीरा नागल जिला सहारनपुर की नारसन क्षेत्र में पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस द्वारा मृतक के परिवार जनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस को मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है, तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सरकारी चिकित्सालय भिजवा दिया है। मौके पर पुलिस अधीक्षक हरिद्वार परमेंद्र डोभाल, एस पी देहात एस के सिंह, सीओ विवेक कुमार रहे।