संवाददाता:शमशुल कुरैशी/दैनिक मंगलौर
मंगलौर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ़्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने चोरों से तकरीबन एक लाख पचास हजार रुपए की नकदी वह चोरी उपयुक्त की गई आई टेन कार बरामद की है। शातिर चोरों के विरुद्ध कई राज्य के थानों में एक दर्जन से अधिक अपराधिक अभियोग पंजीकृत है। गिरफ़्तार किए गए शातिर चोर पहले भी कई बार जेल जा चुके है। बताया गया है कि गुरुकुल नारसन क्षेत्र के एक घर में घुसकर शातिर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों ने घर में घुसकर घर में रखे लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषणों व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया था। जिसकी तहरीर पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को दी थी। पुलिस ने त्वरित तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की धरपकड़ में जुट गई थी।

गौरतलब है कि गुरुकुल नारसन निवासी रोहित कुमार पुत्र शीशपाल ने मंगलौर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके घर से अज्ञात चोरों द्वारा सोने चांदी के आभूषण वह अन्य सामान पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। पुलिस ने रोहित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई में चोरों की धरपकड़ में जुट गई थी। पुलिस ने इस दौरान उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सहारनपुर,मुजफ्फरनगर,मेरठ सहित कई स्थानों ताबड़तोड़ दबिशे दी। इस दौरान मुखबिरों द्वारा पुलिस को पता चला कि शातिर चोर मेरठ में छुपे हुए है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों शातिर चोरों को मात्र चौबीस घंटों में उत्तर प्रदेश के मेरठ क्षेत्र से गिरफ़्तार कर लिया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया है कि गुरुकुल नारसन क्षेत्र के एक घर में घुसकर चोरों द्वारा सोने चांदी के आभूषणों वह अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया था। उन्होंने बताया है कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में पीड़ित की शिकायत पर मुकदमाज दर्ज करने के साथ ही शातिर चोरों को मेरठ क्षेत्र से 24 घंटों में गिरफ़्तार किया है। उन्होंने बताया है कि पकड़े गए शातिर चोरों ने अपना नाम इरफान पुत्र मुन्नू,आमिर पुत्र तस्लीम निवासीगण लोहिया नगर मेरठ बताया है। इनके विरुद्ध दिल्ली,उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस दोनों शातिर चोरों से एक लाख पचास हजार रुपए की धनराशि एक कार आई टेन नंबर डी एल7 8662 बरामद की है। पुलिस दोनों आरोपितों को विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है।
