संवाददाता: शमशुल कुरैशी/दैनिक मंगलौर
मंगलौर। कस्बे के एक मोहल्ले में झगड़ा कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए चालान कर दिया है। किसी बात को लेकर एक ही समुदाय के कुछ व्यक्ति आपस में झगड़ा कर रहे थे। किसी व्यक्ति के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आपस में झगड़ रहे लोगों समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। किसी बड़ी घटना के अंदेशों के चलते पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आई।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया है कि मंगलौर के पठानपुरा में पारिवारिक विवाद में झगड़े पर उतारू पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का शांति भंग में चालान किया हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला पठानपुरा में दो पक्षों के लोग किसी विवाद को लेकर झगड़ा करने पर उतारू हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके से आरिफ़, शावेज़, साहिल, ज़फ़र, रिहान को गिरफ़्तार कर शांतिभंग में चालान कर न्यायालय में पेश किया है
नाम पता अभियुक्त *सम्बन्धित धारा 170 BNSS*
*===============================*
1- आरिफ पुत्र वाहिद
2- सावेज पुत्र शमीम
3- साहिल पुत्र वसीम
4- जफर पुत्र शमीम
5- रिहान पुत्र समशुल हसन समस्त निवासी ग्राम पठानपुरा को0 मंगलौर हरिद्वार
*पुलिस टीम*
———————-
1- अ0उ0नि0 हरिमोहन
2- कानि0 1421 पप्पू कश्यप
3- हो0गा0 सुमित
4- हो0गा0 अंकित
5- हो0गा0 निर्देश
