संवाददाता:शमशुल कुरैशी/दैनिक मंगलौर

मंगलौर। कोतवाली पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान दो बदमाशों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस दोनों बदमाशों से एक पिस्टल के साथ छः जिंदा कारतूस एक चाकू भी बरामद किए है। साथ ही कोतवाली पुलिस ने एक मोटर बाइक भी बदमाशों से बरामद की है। बताते चले के त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अलग अलग जगहों पर लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है। जिसकी मॉनिटरिंग खुद क्षेत्राधिकारी मंगलौर कर रहे है। पुलिस ने दोनों बदमाशों के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस दोनों से पूरी गहनता के साथ पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि मंगलौर कोतवाली पुलिस ने त्योहारों के मद्देनजर अलग अलग जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। मंगलौर पुलिस 24 घंटे मंगलौर नहर पटरी ,लक्सर लंढौरा, झबरेड़ा मंगलौर मार्गों पर सख़्त चेकिंग कर रही है। चेकिंग के दौरान मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह,एसएसआई रफत अली एवं अन्य पुलिस बल गंगनहर पटरी मार्ग पर एक बाइक होंडा शाइन से आते हुए दिखाई दिए। इस दौरान पुलिस ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया लेकिन यह बदमाश विपरीत दिशा में भागने की कोशिश करने लगे। इस दौरान शक होने पर पुलिस ने दोनों बदमाशों को धर दबोचा है। पुलिस ने दबोचे गए बदमाशों से एक 32 बोर का पिस्टल मय छः जिंदा कारतूस एवं एक अदद चाकू बरामद किया है। कोतवाली पुलिस ने बदमाशों से एक मोटर साइकिल भी बरामद की है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया है कि मंगलौर कोतवाली पुलिस को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल के आदेशानुसार वह क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार के नेतृत्व में मंगलौर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ है।

पुलिस यह चेकिंग अभियान त्योहारों के मद्देनजर बड़ी गहनता के साथ चलाया जा रहा है। पुलिस ने चेकिंग दौरान दो बदमाशों को गिरफ़्तार किया है। उन्होंने बताया कि अल्तमश पुत्र इरफान,दिलशाद पुत्र वाहिद निवासीगण अहमद नगर लिसाड़ी गेट मेरठ को एक पिस्टल,एक चाकू मय छः जिंदा कारतूस के साथ गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने दिनों बदमाशों से एक मोटर बाइक होंडा शाइन भी बरामद की है। पुलिस दोनों बदमाशों के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस विधिक कार्यवाही के बाद दोनों बदमाशों को न्यायालय में पेश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें