संवाददाता:शमशुल कुरैशी/दैनिक मंगलौर
मंगलौर/देहारादून। बुधवार देर रात राजपुर थाना क्षेत्र में गाड़ियों को मारी गयी टक्कर के प्रकरण में पुलिस कप्तान अजय सिंह ने कल देर रात ही घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए थानाध्यक्ष को तत्काल निलंबित कर दिया था। थाना राजपुर में ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर एसपी सिटी की निगरानी में निलंबित थानाध्यक्ष का मेडिकल करवाया गया था। इस दौरान ब्लड सैंपल लेते हुए जांच के लिए लैब भेजा गया था।
बताते चले कि इस पूरे प्रकरण में पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा की गई कार्यवाही के बाद से सोशल मीडिया में कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा कमेंट किये गए है। जिसमे कई पुलिस कर्मियो द्वारा निलंबित थानाध्यक्ष का सपोर्ट किया गया है। पूरे मामले में उच्च अधिकारियों द्वारा लिए गए निर्णय और कार्यवाही में अपनी प्रतिक्रिया दी। जिसपर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थानाध्यक्षों व शाखा प्रभारियों को स्वयं से व अपने अधीनस्थ नियुक्त कर्मियों को साफ तौर पर अवगत करवाने को कहा है कि
वह किसी भी मामले में किसी बड़े अधिकारी द्वारा लिए गए निर्णय पर किसी भी प्रकार की अपनी प्रतिक्रिया या कमेंट नही करेंगे। उन्होंने साफ तौर पर चेताया है कि अगर विभाग के किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा कमेंट या प्रतिक्रिया दी जाती है तो वह कर्मचारी आचरण नियमावली के साथ- साथ पुलिस मुख्यालय द्वारा सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर पुलिस कर्मियों के लिए बनाई गई सोशल मीडिया पॉलिसी के तहत समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों का भी स्पष्ट उल्लंघन माना जायेगा। इस दौरान उन्होंने कहां की इस सम्बन्ध में संबंधित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
देहरादून कप्तान अजय सिंह द्वारा सभी थाना व शाखा प्रभारियों को कड़े निर्देश जारी किये गए है। उन्होंने सभी को निर्देशों का सख्त रूप से अनुपालन के निर्देश दिए है।
