संवाददाता: शमशुल कुरैशी/ दैनिक मंगलौर

मंगलौर। कोतवाली पुलिस ने त्योहारों की दृष्टिगत बिना नंबर प्लेट वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया है। पुलिस ने इस दौरान दर्जनों बाईकों के चालान करने साथ ही कुछ मोटर बाइक सीज भी की है। पुलिस इस दौरान यातयात नियमों का पालन न करने वाले बाइक सवारों को भी खूब सबक सिखाया हैं। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वह एसएसआई ने मय पुलिस बल के कार्य को अंजाम दिया। इस दौरान आने जाने वाले बाइक सवारों में अफरा तफरी मची रही है। पुलिस ने बिल लाइसेंस के बाइक चलाने वालों के भी चालान काटे है। बताते चले कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार वह क्षेत्राधिकारी मंगलौर के आदेशानुसार पुलिस त्यौहारी सीजन के चलते यह अभियान चलाया।

गौरतलब है कि मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने खुद सड़क पर उतर मय पुलिस बल के चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान खुद इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह वह एसएसआई रफत अली ने मोटर बाईकों सवार चालकों के मौके पर ही चालान किए।पुलिस ने लंढौरा में सख़्त वाहन चेकिंग अभियान चलाकर लगभग एक दर्जन मोटर बाइक को सीज करने के साथ ही 25 मोटरसाइकिलों के नकद चालान के साथ कोर्ट के चालान भी किए है। इस दौरान जिन बाईकों पर नम्बर प्लेट नहीं थी,उन मोटर बाईकों पर तत्काल मौके पर नंबर प्लेट लगाई गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया है कि

वर्तमान समय मे जनपद मे त्यौहारो का सीजन चल रहा है जिसके दृष्टिगत बाजारो वह सडको पर बाइक वह अन्य वाहनों की काफी भीड हो रही है। भीड़ का फायद उठाकर कुछ लोगो द्वारा यातायात के नियमो का उल्लंघन कर वाहनो को बिना लाईसेंस ,बिना कागजात,बिना नम्बर प्लेट के रश ड्राईव कर चलाने की शिकायत मिल रही थी। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारीगणो के आदेश –निर्देश पर मंगलौर पुलिस के द्वारा बिना नम्बर प्लेट व अन्य संदिग्ध वाहनो की चैकिंग हेतु लंढौरा क्षेत्र मे एक चैकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान करीब एक दर्जन बिना नम्बर प्लेट की गाडियो को सीज किया गया है। वहीं करीब 25 वाहनो को कोर्ट व नगद चालान किये गये,तथा एक दर्जन से अधिक बिना नम्बर प्लेट के वाहनो पर नम्बर प्लेट लगवायी गयी। इस दौरान सभी बाइक सवारों को अपने वाहनो पर सही नम्बर प्लेट लगवाकर यातायात के नियमो का पालन कर वाहनो को चलाने की हिदायत दी गई। त्योहारी सीजन के दौरान वाहन चेकिंग अभियान आगे मे जारी रहेगा।

 

चैकिंग अभियान मे पुलिस टीम

1-प्रभारी निरीक्षक अमरजीत

2-व0उ0नि0 रफत अली

3-उ0नि0 नवीन चौहान

4-उ0नि0 राकेश डिमरी

5-उ0नि0 वीरपाल सिंह

6- अ0उ0नि0 ललिता

7-हे0का0 348 शूरवीर

8-का0 887 संजय

9-का0 458 मनीष

10-का0 193 मौ0 आमिर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें