संवाददाता: शमशुल कुरैशी/दैनिक मंगलौर
मंगलौर। मंगलौर कोतवाली पुलिस ने उपाधीक्षक मंगलौर के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ उत्तराखंड बोर्डर पर एक मीटिंग आयोजन किया गया है। बैठक का उद्देश्य दोनों प्रदेशों का अपराध नियंत्रण,बढ़ते नशीले पदार्थों की तस्करी,साइबर क्राइम के तहत आपसी तालमेल बनाकर कार्यवाही किये जाने का था। इस दौरान उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित पुरकाजी थाना अध्यक्ष, चौकी प्रभारी राजोपुर कोतवाली देवबंद भी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत उत्तराखण्ड के नारसन बोर्डर वह उत्तर प्रदेश की पुरकाजी मुजफ्फरनगर,सहारनपुर जिले की देवबंद बॉर्डर पुलिस ने मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया है। दोनों प्रदेशों की पुलिस ने बढ़ते अपराध को रोकने,नशीले पदार्थों की बढ़ती तस्करी,साइबर क्राइम की रोकथाम को लेकर तालमेल बनाकर कार्यवाही करने की पर चर्चा की गई। बताते चले कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की सीमा पर उत्तराखंड से दो बॉर्डर है,एक देवबंद मंगलौर मार्ग वही दूसरा बोर्डर नारसन पुरकाजी मुजफ्फरनगर पर पड़ता है। जिसको लेकर दोनों ओर से बॉर्डर पुलिस समन्वय बनाकर कार्य करती है।

इस दौरान बैठक में मौजूद क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार ने बताया है कि उत्तर प्रदेश वह उत्तराखंड की मंगलौर पुलिस ने एक बैठक का आयोजन किया है। जिसमें दोनों प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया है कि बैठक में दोनों प्रदेशों की पुलिस द्वारा तालमेल बनाकर अपराध,साइबर क्राइम को रोकने,बढ़ते नशीले पदार्थों की तस्करी व अन्य अपराधों की रोकथाम हेतु चर्चा की गई है। इस दौरान बैठक में मंगलौर उपाधीक्षक विवेक कुमार,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह,पुरकाजी थानाध्यक्ष जयवीर सिंह,चौकी प्रभारी राजोपुर देवबंद देवेंद्र तोमर,वह चौकी प्रभारी नारसन हेमदत भारद्वाज आदि में फोर्स के साथ मौजूद रहे।
