बुधवार (14 फरवरी) को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बिना अनुमति संचालित नौ होटलों की बिजली व पानी की आपूर्ति बंद कराने के साथ ही संचालन भी रुकवा दिया। पूर्व में पीसीबी ने इन नौ होटल को नोटिस देकर अनुमति लेने के निर्देश दिए गए थे। होटल संचालन में पर्यावरणीय मानकों का विशेष ध्यान रखने को कहा था।