संवाददाता
(फिरोज़ खान)
मंगलौर। विधानसभा मंगलौर उपचुनाव के चलते दिल्ली हरिद्वार रोड स्थित एक निजी होटल में पहुँचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने भाजपा पर उपचुनाव में सत्ता बल का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।
मंगलवार को दिल्ली हरिद्वार रोड स्थित एक निजी होटल में पहुँचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा उपचुनाव में सत्ता बल का दुरुपयोग कर रही है और क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व राशन डीलरों को धमकाया जा रहा है। ताकि भाजपा के पक्ष में कार्य कर सके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिला पंचायत चुनाव में भी भाजपा ने इसी तरह से धानदली की थी। कहा कि काजी निजामुद्दीन का चुनाव अच्छा है लोग व्यक्तिगत रूप से उनके साथ जुड़े हैं उसके साथ ही कांग्रेस के पक्ष में भी लोगों का भरपूर समर्थन है इस मौके पर धनगढ समाज लोगो ने भी कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया है। इस अवसर पर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत, ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौधरी, महानगर अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह, जितेंद्र पंवार, मेलाराम प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।