संवाददाता
शमसुल कुरैशी
मंगलौर।23 अप्रैल को हुए भरत वीर राठी हत्याकांड का खुलासा मंगलौर पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार को कर दिया गया हैं। पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा पत्रकार वार्ता कर मामले का खुलासा किया है। पुलिस द्वारा नामजद सात आरोपियों में से एक मुख्य आरोपी सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त एक देसी तमंचा, खोखा व अन्य सामान बरामद किया है। मंगलौर पुलिस हत्या में प्रयोग हथियार उपलब्ध कराने वालों की भी जांच व तलाश कर रही है।
गौरतलब हैं कि 23 अप्रैल मंगलौर कोतवाली अंतर्गत रात्रि ग्राम कुंआहेड़ी नारसन कला में भरतवीर राठी की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी थी तथा अभियुक्त मौके से फरार हो गए थे। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए गहनता से हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई थी। लगभग एक सप्ताह बाद कड़ी मेहनत कर पुलिस ने एक मुख्य आरोपी सहित तीन हत्यारोपियों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक हरिद्वार परमिंदर डोभाल द्वारा प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि मृतक की मां संगीता द्वारा मंगलौर पुलिस को तहरीर दी गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी।
पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने घटनाक्रम के संबंध बताया है कि मृतक की मां संगीता द्वारा दी गई शिकायत पर 7 लोगों को नामजद किया था। उन्होंने बताया कि मृतक भारत वीर राठी का खेत उसी के बराबर में गांव के ही राजेश आदि से खेत के साथ लगी हुई है। 22 अप्रैल की रात मृतक द्वारा अपने खेत में पानी भरने पर कुछ पानी रिस कर पड़ोसी राजेश व अन्य के खेत में चला गया था। इसी बात पर नाराज विपक्षियों ने मृतक के साथ पहले गाली गलौज की तथा उसके एक दिन बाद कई बार फोन पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और खेत पर आने के लिए बार-बार उकसाया मृतक के खेत में आने पर पहले से हथियार लेकर हत्या की योजना बनाए बैठे आरोपियों ने पहले मृतक भरतवीर की लाठी डंडों से मारपीट की तथा मृतक की मां संगीता एवं परिवार जनों की मौजूदगी में मुख्य आरोपी नकुल ने भरत वीर राठी की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। अभियुक्त वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे तथा अपने मोबाइल फोन बंद कर कर दिए थे। एसएसपी हरिद्वार ने बताया है कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक देसी तमंचा खोका, टूट हुए बेस बॉल के डंडे आदि भी बरामद किए है। उन्होंने बताया है कि मुख्य आरोपी नकुल उर्फ काला पुत्र बृजेश धीरज पुत्र राजेश कुलबीर पुत्र कालूराम निवासीगण नारसन कलां को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है
पुलिस टीम में
(1) सीओ मंगलौर विवेक कुमार
(2) प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा
वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठी
उप निरीक्षक रफत अली
उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर
उप निरीक्षक नवीन चौहान
उप निरीक्षक हेंडतभारद्वाज
कांस्टेबल राजेश देवरानी
कांस्टेबल पंकज चौधरी
कांस्टेबल सुशील
कांस्टेबल केडी राणा
कांस्टेबल जफर हुसैन
कांस्टेबल चमन सी आई यू
बोवी शर्मा