संवाददाता
शमसुल कुरैशी
मंगलौर। भरतवीर राठी हत्याकांड में दिन रात कड़ी मेहनत करने वाले मंगलौर कोतवाली पुलिस की पीठ एसएसपी हरिद्वार द्वारा थपथपाई गई। पुलिस अधीक्षक हरिद्वार परमिंदर सिंह डोभाल ने कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा अन्य सभी पुलिसकर्मियों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा मामला का जल्द निवारण पर बधाई दी। कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा दिन रात मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटे हुए थे। लगभग 1 सप्ताह से कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा कोतवाली भी नहीं बैठे इसी मामले को लेकर लगातार दिन रात एक करते हुए मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर व अन्य जगहों पर आरोपियों के ठिकानों पर दबीशें दे रहे थे। कोतवाल अमरचंद शर्मा मामले की गंभीरता को समझते हुए कड़ी मेहनत कर मुख्य आरोपी नकुल सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि आरोपियों द्वारा अपने सभी मोबाइल फोन बंद कर लिए गए थे।पुलिस को आरोपियों का कुछ भी टेक्निकल डिजिटल तरीके से सुराग नहीं लग पा रहा था। कोतवाली प्रभारी वह अन्य पुलिसकर्मियों की सूझबूझ मेहनत के कारण पुलिस आरोपियों के गिरेबान तक पहुंच पाई है। इससे पहले भी कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा द्वारा कई मामलों का खुलासा किया जा चुका है। उनका कहना है की भरतवीर के हत्यारोपियों को पुलिस कोर्ट से कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश करेगी।