संवाददाता। शमसुल कुरैशी/दैनिक मंगलौर

मंगलौर। 2 सप्ताह पूर्व लापता हुए युवक की मौत का मंगलौर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। परिजनों द्वारा युवक की गुमशुदगी कोतवाली मंगलौर में दर्ज कराई थी। पुलिस ने तभी से ही युवक को ढूंढने में अपने मुखबरी तंत्र को लगा दिया था। पुलिस ने युवक मोबाइल की कॉल डिटेल को भी गंभीरता से खंगाला था। इसी चलते मंगलौर कोतवाली पुलिस ने मामले की तह तक पहुंच पाई।

गौरतलब है की 25 अगस्त को मलकपुरा निवासी मुस्तकीम ने अपने 24 वर्षीय पुत्र शादाब की मंगलौर कोतवाली पुलिस तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तहरीर में मुस्तकीम ने बताया था की उसका पुत्र शादाब घर से कही चला गया है। उन्होंने बताया की शादाब को अपने रिश्तेदारों व अन्य जगहों पर काफी तलाश करने पर उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज करते हुए शादाब की तलाश शुरू की। पुलिस ने सबसे पहले शादाब की कॉल डिटेल खंगाली और मुखबरी तंत्र को भी उसे ढूढने में लगाया। पुलिस ने लगभग 2 सप्ताह तक लापता शादाब को अलग अलग जगहों पर तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने अपने मुखबरी तंत्र वह शादाब की कॉल डिटेल को खूब खंगाला। कॉल डिटेल और पूछताछ से पता चला कि युवक का एक युवती के साथ 4 साल तक प्रेम प्रसंग चलता रहा. जिसके बाद उसकी प्रेमिका की शादी एक ई रिक्शा चालक के साथ हो गई. इसके बाद भी युवक शादीशुदा महिला (प्रेमिका) के साथ प्रेम करता रहा। शादीशुदा महिला से प्यार करने की कीमत शादाब को जान गंवाकर चुकानी पड़ी। मृतक शादाब की प्रेमिका ने मृतक को अपने घर बुलाकर अपने पति और देवर के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद तीनों ने उसके शव को बोरे में भरकर गंगनहर में फेंक दिया था।हालांकि, अब पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी और देवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर कोतवाली स्तर पर एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद टीम को युवक के कॉल डिटेल निकाली तो कुछ नंबरों से लगातार बात किया जाना सामने आया। मृतक शादाब का कुछ वर्ष विवाहिता के साथ प्रेम प्रसंग चलने की बात सामने आईं है। जिसका पता महिला के पति को चल गया। जिसके बाद महिला के पति और देवर ने मिलकर शादाब को मारने की योजना बनाई। प्लानिंग के तहत महिला ने शादाब को फोन कर अपने घर बुलाया। जहां तीनों ने प्लान के तहत गला दबाकर उसकी हत्या कर दी तथा शव को एक बोरे में बांधकर ई रिक्शा में रखा और रुड़की लाकर गंगनहर में फेंक दिया। पुलिस ने हत्यारोपी अफजाल पुत्र तस्लीम, महिला पत्नी आफताब और सावेज पुत्र तस्लीम निवासीगण तेलीवाला कोतवाली गंगनहर रुड़की को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल और मृतक का बाये पैर का चम्पल बरामद हुआ है। पुलिस टीम में एसएसआई धर्मेन्द्र राठी,उप निरीक्षक रफत अली, नवीन नेगी, अपर उप निरीक्षक गजपाल राम, कांस्टेबल मनोज वर्मा और पप्पू कश्यप शामिल रहे। मंगलौर पुलिस ने गुमशुदगी को हत्या की धाराओं में तरमीम कर सभी को कोर्ट के सामने पेश किया है। जिसके बाद आरोपी पति पत्नी देवर को जेल भेज दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें