संवाददाता
शमसुल कुरेशी/दैनिक मंगलौर
मंगलौर। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में नशा तस्करो के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने लंढौरा क्षेत्र से लगभग एक करोड़ से अधिक की कोकीन बरामद की है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को एक बाइक सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस वह एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने संयुक्त कार्यवाही में बड़ी मात्रा में एक करोड़ तीस लाख की कोकीन बरामद की है। इस मामले में पुलिस व नारकोटिक्स टीम ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों के कब्जे से एक बाइक भी बरामद की हैं। मुखबिर द्वारा पुलिस व नारकोटिक्स विभाग को सूचना मिली थी की तीन व्यक्ति जो लंढौरा क्षेत्र में नशे में इस्तेमाल होने वाली किसी चीज को बेचने फिराक में है। इसी कर्म कार्यवाही करते हुए संयुक्त टीम ने तीन अभियुक्त को एक करोड़ तीस साल की कोकीन वह बाइक सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया है की पुलिस ने तीन आरोपी आजाद पुत्र करम इलाही निवासी जैनपुर खुर्द लक्सर ,तनवीर अली पुत्र तजम्मुल हसन,फरियाद निवासीगण नेहंदपुर कोठारी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया हैं।
पुलिस टीम*
1- उ0नि0 रणजीत तोमार- ANTF हरिद्वार
2-उ0नि0 नवीन चौहान- कोत मंगलौर
3-हे0कानि0 मुकेश ANTF
4-हे0कानि0 राजवर्धन ANTF
5-हे0कानि0 सुनील ANTF
6-कानि0 717 सतेन्द्र ANTF
7-कानि0 360 अरुण चमोली मंगलौर