संवाददाता
शमसुल कुरैशी
मंगलौर। नगर पालिका मंगलौर में गत वर्ष जितने नगर पालिका ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया था उनके पंजीकरण के नवीकरण को लेकर नियमित ठेकेदारों ने जिलाधिकारी,नगर पालिका प्रशासन से शिकायत है। ठेकेदारों द्वारा अब उन्हें पालिका द्वारा क्लीन चिट देकर उनके निरस्त हुए पंजीकरण को दोबारा नवीकरण किए जाने के मामले में अपना विरोध दर्ज कराया है। नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी ने मामले में उचित कार्यवाही किए जाने तथा जिन ठेकेदारों को नगर पालिका ने ब्लैक लिस्ट किया है उनके रजिस्ट्रेशन दोबारा न किए जाने का आश्वाशन दिया।
गौरतलब है कि नगर पालिका मंगलौर में पंजीकृत ठेकेदारों द्वारा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एवं नगर पालिका प्रशासक, जिला अधिकारी, अन्य को पत्र भेज कर शिकायत की है। उन्होंने शिकायती पत्र में पिछले वर्षों में नगर पालिका के द्वारा आठ ठेकेदारों को नगर पालिका द्वारा दिए गए कार्यों को ठीक से न किए जाने के चलते उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था। अब नगर पालिका में ठेकेदारों के पंजीकरण के नवीकरण की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में ब्लैक लिस्ट हुए ठेकेदारों को भी क्लीन चिट दी जा रही थी तथा उनके पंजीकरण किए जा रहे थे जो की नियम अनुसार गलत है इसी संबंध में नियमित ठेकेदारों द्वारा शिकायत की गई थी।
नगर पालिका मंगलौर अधिशासी अधिकारी अमरजीत कौर ने बताया है कि जिन ठेकेदारों को गत वर्षो में ब्लैक लिस्ट किया गया है उनके संबंध में उन्हें जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहां की मामला उनके संज्ञान में आया है। जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी तथा जिन ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया गया है नगर पालिका द्वारा उनके पंजीकरण को दोबारा नवीकरण नहीं किया जाएगा।