संवाददाता
फिरोज खान
मंगलौर। कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न होने के बाद पुलिस प्रशासन ने चैन की सांस ली है। इस यात्रा के दौरान मंगलौर पुलिस ने अपने फर्ज के साथ इंसानियत का भी फर्ज निभाया।वही इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के विशेष आह्वान पर कोतवाली पुलिस द्वारा विशेष पुलिस अधिकारी एसपीओ सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें एसपीओ और थाने के सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इस दौरान क्षेत्राधिकारी मंगलौर के द्वारा एसपीओ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कांवड़ यात्रा में हरिद्वार जनपद की पूरी पुलिस पर काफी संघर्ष भरा रहता है। हर साल करोड़ों की तादात में आए कांवड़ियों को सकुशल यात्रा को सकुशल संपन्न कराना पुलिस के लिए बड़ा टास्क होता हैं। कांवड़ मेला 2024 एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में उत्तराखंड पुलिस ने सकुशल संपन्न करवाया। ऐसे में मंगलौर पुलिस की भूमिका भी अहम रही है। पुलिस ने इस यात्रा को सकुशल सम्पन्न करवाने में अपना योगदान दिया। क्योंकि मंगलौर कोतवाली में प्रदेश की सीमा है जहां से इस मेले में आने वाले अधिकतर कांवड़िए आवागमन करते हैं। यूपी पुलिस से तालमेल बिठाकर कार्य करने के साथ कांवड़ियों को सुरक्षित सीमा में प्रवेश करवाना और उन्हे वापसी अपने गंतव्य की और रवाना करने में मंगलौर पुलिस की जिम्मेदारी बड़ी रहती हैं। वहीं डाक कांवड़ यात्रा के दौरान जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान 45 लोग घायल हुए जिन्हे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, 12 कांवड़िए जिनकी कांवड़ किसी कारण खंडित हो गई थी उन्हें नई कांवड़ और जल लाकर दिया, 8 गुमशुदा कांवड़िए उनके परिजनों से मिलवाए। इतना ही नहीं समय समय पर खाद्य सामग्री बांट कर कांवड़ियों की खूब सेवा भी की। इसी क्रम में मंगलौर कोतवाली परिसर में कावड़ मेले के सकुशल संपन्न होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के विशेष आह्वान पर कोतवाली पुलिस द्वारा विशेष पुलिस अधिकारी एसपीओ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमे क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार द्वारा एसपीओ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एवं अधीनस्थ कर्मचारी अधिकारी गणों की पीठ थपथपाई। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों की मेहनत रंग लाई और कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न हुई और विशेष पुलिस अधिकारी एसपीओ का सहयोग रहा है।