बेतालघाट ब्लाक के मल्ला गांव, ऊंचाकोट क्षेत्र में सोमवार देर रात हुई हृदयविदारक घटना में आठ मृतकों के शव मंगलवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजे।
हादसे का शिकार हुआ समीपवर्ती ओडाबास्कोट गांव निवासी वाहन चालक का गांव भी शोक में डूबा हुआ है। सोमवार मध्य रात्रि मल्लागांव, ऊंचाकोट में नेपाली मूल के यात्रियों को लेकर रामनगर रवाना हुआ पिकअप वाहन असंतुलित होकर लगभग दो सौ मीटर खाई की ओर जा गिरा।
हादसे में वाहन चालक ओडाबास्कोट गांव निवासी राजेंद्र कुमार (38) पुत्र हरीश राम तथा नेपाली मूल के श्रमिक विश राम चौधरी (50), धीरज (45), अंनत राम चौधरी( 40), विनोद चौधरी (38), उदय राम चौधरी(55), तिलक चौधरी (45), गोपाल (60) सभी निवासी चीसापानी गांव, सुरखेत, नेपाल निवासी की मौके पर मौत हो गई जबकि वाहन में सवार शांति चौधरी तथा छोटू चौधरी उर्फ जनक गंभीर रूप से घायल हो गए
घटना की सूचना पर पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ व गांव के लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाया। गंभीर रूप से घायल दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। मंगलवार को पुलिस प्रशासन की टीम ने पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा। सीओ सुमित पांडे तथा एसपी क्राइम हरवंश सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई।