संवाददाता
(शमसुल कुरैशी)
मंगलौर। विधानसभा मंगलौर में होने वाले उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनावी कैंपेन करने मंगलोर क्षेत्र में पहुंचे। उनके द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के लिए कार्यकर्ताओं के साथ जनता से वोट मांगे।
गौरतलब है कि उत्तराखंड की दो विधानसभा सीट बद्रीनाथ व मंगलौर सीट पर उपचुनाव होने हैं। मंगलौर सीट बसपा से विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद खाली हो गई थी। इसलिए निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव की घोषणा की गई थी। चुनाव आयोग द्वारा मतदान 10 जुलाई व मतों की मतगणना 13 जुलाई तय की गई है। इसी कर्म में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक व कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे काज़ी निजामुद्दीन के लिए क्षत्र की जनता से वोट की अपील की। इस दौरान हरीश रावत ने जन संपर्क के दौरान आलू की टिक्की तलते व सब्जी की दुकान पर सब्जी भी बेचते दिखे। उन्होंने कहां की कोंग्रेस प्रत्याशी काज़ी निजामुद्दीन अबकी बहुत भरी मतों से जीतने जा रहे हैं। हरीश रावत ने क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील भी की। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी काज़ी निजामुद्दीन राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस चौधरी इस्लाम ,चौधरी आदित्य राणा ,डाॅ सराफत अंसारी ,डाॅ शमशाद ,जितेंद्र पंवार ,प्रवेज मलिक, डॉ एस पी बावरा एवं मंगलौर विधानसभा के समस्त कांग्रेस कार्यकर्तागण व पदाधिकारीगण मौजूद रहे।